सोनू सूद की ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप? जानिए फिल्म के कलेक्शन और सच्चाई
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म फतेह 10 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का जोरदार प्रचार किया गया था, और खुद सोनू सूद ने इसे अपनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने न केवल लीड रोल निभाया, बल्कि निर्देशन की भी कमान संभाली। हालांकि, भारी प्रचार और हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के असली कलेक्शन और सोनू सूद के दावों के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।
फतेह का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
फिल्म फतेह को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसकी ओपनिंग उम्मीद से काफी कम रही, जहां पहले दिन मात्र 2.4 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई। पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 11.1 करोड़ रुपये तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई लगातार गिरती चली गई। 13 दिनों में इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.75 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया, जो कि फिल्म के बजट की तुलना में बेहद कम है।
फिल्म की कुल लागत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। किसी भी फिल्म को हिट कहे जाने के लिए उसे अपनी लागत से दोगुनी कमाई करनी होती है। यानी कि फतेह को कम से कम 80-100 करोड़ रुपये का बिजनेस करना चाहिए था, लेकिन अब तक के आंकड़े इसे एक फ्लॉप फिल्म साबित कर रहे हैं।
सोनू सूद के ‘स्लीपर हिट’ के दावे की सच्चाई
जहां एक तरफ फतेह के बॉक्स ऑफिस आंकड़े उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, वहीं दूसरी ओर सोनू सूद इसे हिट फिल्म बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने मुंबई शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाए हैं, जिन पर फतेह को ‘स्लीपर हिट’ बताया गया है। यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म के कलेक्शन को 30.07 करोड़ रुपये बताया है, जिसमें घरेलू कमाई 26.86 करोड़ और ओवरसीज कमाई 3.21 करोड़ रुपये बताई गई है।
हालांकि, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस आंकड़े में वृद्धि कर बताने की कोशिश की गई है, क्योंकि वास्तविक ग्रॉस कलेक्शन इससे काफी कम है। वहीं, फिल्म समीक्षकों का भी मानना है कि यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।
फतेह के फ्लॉप होने के कारण
- हॉलीवुड फिल्मों से सीन कॉपी करने के आरोप – फिल्म के टीजर और ट्रेलर लॉन्च के बाद ही यह विवादों में आ गई थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया कि फतेह में कई एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित (या कॉपी) लग रहे हैं।
- कमजोर कहानी और निर्देशन – यह सोनू सूद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी, लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले में दम नहीं दिखा।
- बॉक्स ऑफिस पर कम बज टिकट बिक्री – फिल्म को अच्छी एडवांस बुकिंग नहीं मिली, जिससे ओपनिंग डे का कलेक्शन कमजोर रहा।
- अन्य बड़ी फिल्मों से टक्कर – फतेह की रिलीज के समय अन्य लोकप्रिय फिल्में पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं, जिससे इसका कलेक्शन प्रभावित हुआ।
हालांकि, सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह को ‘स्लीपर हिट’ का टैग देने में लगे हुए हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। फिल्म के बजट और कमाई के अनुपात को देखते हुए इसे फ्लॉप करार दिया जा सकता है। यह भी संभव है कि ओटीटी रिलीज के बाद फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स मिले, लेकिन सिनेमाघरों में यह कमाई के मामले में असफल रही।
