HomeNATIONALमहिला आरक्षण पर संसद में आज बोलेंगी सोनिय गांधी

महिला आरक्षण पर संसद में आज बोलेंगी सोनिय गांधी

महिला आरक्षण बिल मंगलवार को संसद के पटल पर पेश कर दिया गया है. इस बीच अब इसपर बुधवार को चर्चा होगी. इस चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी बात रखेंगे. उधर, खबर है कि महिला आरक्षण पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी बुधवार को संसद में बोलेंगी.

इससे पहले आज यानी मंगलवार को सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण के बिल पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि यह हमारा है. उधर, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल मैडम सोनिया गांधी की बहुत पुरानी सोच है.

बता दें कि कांग्रेस पहले ही केंद्र सरकार की ओर से लाए गए महिला आरक्षण बिल का स्वागत किया था.गौरलतब है कि सोनिया गांधी ने आखिरी बार साल 2015 में संसद में भाषण दिया था.

सरकार को घेरने का प्लान तैयार

यूपीए के राज्यसभा में पास बिल में महिला आरक्षण फौरन लागू होता, जबकि बीजेपी सरकार के बिल में पहले जनगणना, परिसीमन के बाद 2029 में लागू हो सकेगा.
यूपीए के राज्यसभा में पास बिल में राज्यसभा और विधानपरिषद में भी महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान था, लेकिन बीजेपी सरकार के नए बिल में राज्यसभा और विधान परिषद में महिला आरक्षण को हटा दिया गया.
कोटा में कोटा की मांग जोर शोर से रखी जाएगी. हालांकि यूपीए सरकार के वक्त खुद कांग्रेस ओबीसी को आरक्षण देने का प्रस्ताव बिल में नहीं लाई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments