सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा का आयोजन 18 जनवरी से 21 जनवरी तक
खेलो इंडिया के अस्मिता वेस्ट जोन सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा का आयोजन 18 जनवरी से 21 जनवरी तक रायपुर में वीआईपी क्लब में होने जा रहा है।उद्घाटन राजधानी रायपुर की महापौर मीनल चौबे के मुख्य आतिथ्य व बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा की अध्यक्षता में होगा।इस अवसर पर न्यूज चैनल आईएनडी 24 की छत्तीसगढ़ की ब्यूरो चीफ निधि प्रसाद विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
छत्तीसगढ़ सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर व महासचिव प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि खेलो इंडिया के अस्मिता के तहत वेस्ट जोन के 8 राज्यों की टीम इस स्पर्धा में भाग लेने रायपुर आ रही है।छत्तीसगढ़ के साथ साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान,गुजरात,गोवा दमन दियु,महाराष्ट्र व तेलंगाना की महिला टीम भाग लेंगी।स्पर्धा में तीनों वर्ग सब जूनियर,जूनियर और सीनियर वर्ग की महिला टीमों में जबरदस्त मुकाबला देखने मिलेगा।संघ के उपाध्यक्ष अनिल राय,अनिल अग्रवाल संयुक्त सचिव राहुल चौधरी व परमवीर सिंह गौतम ने सभी खेलप्रेमियों से स्पर्धा के मैच देखकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।।
