HomeNATIONALCHHATTISGARHकलम और कागज की शक्ति से होगी समाज की तरक्की- भगवानू

कलम और कागज की शक्ति से होगी समाज की तरक्की- भगवानू

नुआखाई जुहार 2023 कार्यक्रम प्रभारी आशीष तांडी ने कहा रायपुर पश्चिम परिक्षेत्र के बंधवापारा पुरानी बस्ती में आज सामूहिक नुआखाई ग्रहण किया गया बड़े बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी भेंट कर आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा मेहनत और संघर्ष से ओड़िया समाज की पहचान है, नुआखाई खाई हमारे पूर्वजों के द्वारा विरासत में दी गई समाज की पूंजी है जो समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है। नुआखाई सिर्फ उत्सव मनाने का पर्व नहीं बल्कि संकल्प लेने का पर्व है, नशा को त्यागने का, समाजिक बुराईयों को मिटाने का, शिक्षित और संगठित होने का संकल्प लेने का पर्व है , कलम और कागज की शक्ति से समाज को मिलेगी तरक्की। कार्यक्रम प्रभारी आशीष तांडी ने कहा युवाओं को अपने हक और अधिकारों के बारे में जानना होगा, समाज विरोधी ताकतों ताकतों को पहचाना होगा, शिक्षित युवा सामने आए और समाज की तस्वीर बदलने में योगदान दे, नेक नीति और नीयत से ही समाज का भला होगा। महिला नेत्री रमा महानंद ने कहा हमारा समाज महिला प्रधान है ।जो हर काम में आगे रहती है। चाहे सुख हो या सुख समाज के हर काम में चढ़ बढ़ कर महिलाएं भाग लेती है, समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देती है।

आज सामूहिक नुआखाई ग्रहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नुआखाई जुहार 2023 के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक, प्रभारी आशीष तांडी, धानफूलों महानंद, शांति तांडी, कुमारी महानंद, संध्या महानंद, गुड़िया तांडी, बसंती महानंद, गीता महानंद, जितेंद्र नायक, विजय क्षत्रि, संजय नायक, रितेश तांडी, बिट्टू क्षत्रि, देवाशीष नायक, मनोज नायक, रतन जगत सहित बड़ी संख्या में बंधवापारा पुरानी बस्ती निवासी उपस्थित थे।

आशीष तांडी
कार्यक्रम प्रभारी
नुआखाई जुहार 2023

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments