कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से अब तक एक हजार 5 सौ 25 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई
नई दिल्ली :- देश में अब तक कोविड के नये वेरियंट ओमिक्रॉन से एक हजार 525 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें से 560 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 460 और दिल्ली में 351 ओमिक्रॉन के रोगी मिले हैं। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चला है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक एक अरब 45 करोड 44 लाख कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 25 लाख 75 हजार टीके लगाए गए।
इस दौरान, 9 हजार से अधिक कोविड रोगी स्वस्थ हुए। देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव दो-सात प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 27 हजार से अधिक कोविड रोगियों की पुष्टि हुई है। इस समय एक लाख 22 हजार से अधिक रोगियों का उपचार चल रहा है।
मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक 68 करोड से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
