रायपुर । भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में भूपेश बघेल कोके ललकारते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा भूपेश बघेल याद रखें अमेठी में जिस कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आप हम से टकराए थे उसकी जमानत जब्त हो गई थी और हम तो भारतीय जनता पार्टी के वो अदने से कार्यकर्ता हैं जिन्होंने आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सीट तक जब्त कर दी थी।
उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने 16 लाख आवास नहीं 16 लाख महिलाओं का सम्मान वापस किया है । भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में महिला मोर्चा की बहनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा ये डिजिटल युग है और नरेंद्र मोदी ने दीक्षा एप के जरिए आपको रास्ता दिखाया है कि आप डिजिटल साक्षर हो। इस ऐप के माध्यम से देश में दो करोड़ 60 महिलाएं डिजिटली साक्षर हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जानते हैं कि हिंदुस्तानी महिला को सिर्फ रास्ता दिखा दो समाधान वे स्वयं ढूंढ लेती है।
महिला मोर्चा के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,रायपुर सांसद सुनील सोनी, भूपेंद्र सवन्नी ,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, प्रदेश प्रभारी लता उसेंडी,उषा टावरी, विभा अवस्थी,किरण बघेल, मिली बनर्जी उपस्थित थीं।
स्मृति ईरानी ने कहा-भूपेश बघेल याद रखें अमेठी में हमने आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष की सीट जब्त कर ली थी
RELATED ARTICLES