HomeNATIONALCHHATTISGARHरायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र कि बहनों ने अजीत कुकरेजा को बांधी राखी

रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र कि बहनों ने अजीत कुकरेजा को बांधी राखी

रायपुर शहर के शहीद स्मारक भवन में रविवार को रक्षाबंधन महोत्सव का अयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया!

अयोजन में बड़ी संख्या में रायपुर उत्तर क्षेत्र कि बहनों ने हिस्सा लिया। यहां बहनों के मनोरंजन का भी पुरा ध्यान रखा गया था। रंगारंग कार्यक्रम में गीत-संगीत, पारंपरिक नृत्य, छत्तीसगढ़ी गानों कि प्रस्तुति, सामाजिक संदेश देने वाले नाटकों का समावेश देखने को मिला।

समाज के लिए उत्कृष्ट उदाहरण बनी बहनों का सम्मान भी इस आयोजन में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा के द्वारा किया गया। जिसमें समाज सेविका श्रीमती कमला वाजपेई जी, श्रीमती हेमलता यदु CEO NULM, श्रीमती दिव्या शर्मा जी एस आई तेलीबांधा थाना, डॉली नायक जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

अजीत कुकरेजा ने कहां कि रायपुर उत्तर केवल एक विधानसभा नहीं बल्कि मेरा परिवार है। यहां आयोजन में जितनी भी बहनें उपस्थित हैं उनका मैं इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देता हूं, साथ ही कहां कि मैं आपका भाई हूं और मैं हमेशा आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा।

: पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने रक्षाबंधन महोत्सव में रायपुर उत्तर विधानसभा से आईं बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट कि और रक्षाबंधन कि शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद कुकरेजा जी, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर जी, एल्डरमैन जित्तु बर्ले, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सोमा ठाकुर, युवा कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष हीरा नागर्ची, युवा कांग्रेस उत्तर विधान सभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा, सागर दुल्हानी, निसार चांगल, बबलू साहू, गोविंद भोगल, कुमार चंदेल, प्रभजोत सिंह,अजय प्रेमचन्दानी, युवराज मरकाम आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments