हैदराबाद/रायपुर। हैदराबाद में हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। बीच सड़क पर हत्या को अंजाम दिया गया। बहन सैयद सुल्ताना उससे अपने पति को बचाने के लिए भाईयों से दया की भीख मांगती रही।
बताया जा रहा है कि सुल्ताना ने कॉलेज के दिनों के मित्र नागराजू से शादी करने से उसका परिवार खफा था। 23 वर्षीय सुल्ताना उर्फ पल्लवी से नागराजू ने 31 जनवरी को शादी की थी। दोनों ने तीन माह पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। नागराजू दूसरे धर्म का था इसलिए सुल्ताना के परिवारवाले उससे नाराज थे।
सुल्ताना के पति की हत्या उसके आंखो के सामने कर दी गई। उन्होंने कि वह हत्यारों से अपने पति की जान की भीख मांगती रही, लेकिन उन्होंने मेरे पति को चाकुओं से गोद डाला।
पुलिस ने सुल्ताना के दो भाइयों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।