HomeNATIONALCRIMEसिरफिरे आशिक ने युवती की शादी कहीं और तय होने पर, उसके...

सिरफिरे आशिक ने युवती की शादी कहीं और तय होने पर, उसके भाई की हत्या कर खुद को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत

रायपुर/लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत में एक सिरफिरे ने कथित प्रेमिका की शादी तय हो जाने के गुस्‍से में उसके भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिर उसने खुद को भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली।

  मोहब्‍बत के नाम पर उसने पहले लड़की और उसकी मां को बांकी से मार घायल कर दिया। फिर लड़की के भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में सन्‍नाटा पसरा है। हर तरफ मातम का माहौल है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिरफिरा जिस लड़की को पसंद करता था और मोहब्‍बत का दावा भी करता था उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी गुस्‍से में उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। मामला, पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है। 19 साल का रिंकू गंगवार बरेली के हरिहरपुर गांव का था। वह सिरसा की 22 साल की लड़की से एकतरफा मोहब्‍बत करता था। शनिवार को सुबह वह लड़की के घर पहुंच गया।

पहले तो उसने लड़की और उसकी मां के ऊपर हमला कर दिया। मां और बहन के ऊपर हमला करते लड़की के बड़े भाई रवीन्‍द्र पाल ने देखा तो वो भागकर वहां पहुंचा। लेकिन सिरफिरे ने रवीन्‍द्र को देखते ही उसे गोली मार दी। रवीन्‍द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली और वहीं उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल गांव में पहुंची पुलिस फोर्स
फिलहाल गांव में पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की हर पहलू की जांच कर रही है। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल लड़की और उसकी मां का इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments