सिंगरौली: साजा पानी के जंगलों में बाघ की दस्तक, डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को किया गया सतर्क  

 

सिंगरौली। जिले के पश्चिमी सरई वन परिक्षेत्रके साजा पानी गांव में बाघ की मौजूदगी से दहशत फैल गई है। वन विभाग ने गांव के लोगों को सतर्क करने के लिए स्थानीय वाद्य यंत्र डुगडुगिया** बजवाया, ताकि सभी ग्रामीण सावधान रहें और जंगल की ओर न जाएं।

 

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी अखिलेश बंसल ने **पश्चिमी सरई वन परिक्षेत्र अधिकारी दिव्यांशु सिंह को निर्देश दिया कि गांव में अलर्ट जारी किया जाए। इसके तहत डुगडुगी बजाकर लोगों को सतर्क किया गया और उन्हें जंगल में न जाने की सलाह दी गई।

ग्रामवासियों से सहयोग की अपील

वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई **बाघ को देखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

बाघ की दस्तक से साजा पानी और आसपास के गांवों में डर का माहौल है। वन विभाग की टीम लगातार इलाके की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रही है।