HomeNATIONALCHHATTISGARHमेडिसिन विभाग में सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेडिसिन विभाग में सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं इससे संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन रोग विभाग में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग के पी. जी. छात्रों ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से सिकल सेल एनीमिया को लेकर मरीजों एवं उनके परिजनों की शंकाओं का समाधान किया। विभागाध्यक्ष मेडिसिन रोग विभाग डॉ. डी. पी. लकड़ा ने सिकल सेल बीमारी के बचाव और प्रबंधन विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि आजकल सिकल सेल बीमारी के लिए बहुत अच्छी दवाएं उपलब्ध हैं जिनका चिकित्सकों के मार्गदर्शन में सही समय पर सेवन कर इस बीमारी से उत्पन्न जटिलताओं एवं समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर मेडिसिन विभाग के डॉक्टर सुरेश चंद्रवंशी, डॉ. सी. एस. शर्मा, डॉ. निमेष साहू समेत पी. जी. छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments