HomeNATIONALCHHATTISGARHसियान जतन क्लिनिक 2 मार्च को,भांटागांव और गुढ़ियारी अस्पताल में बुजुर्गों का...

सियान जतन क्लिनिक 2 मार्च को,भांटागांव और गुढ़ियारी अस्पताल में बुजुर्गों का होगा निशुल्क इलाज

रायपुर। शहर के दो शहरी स्वास्थ्य केन्दों में सियान जतन क्लीनिक का आयोजन 2 मार्च किया जाएगा। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ियारी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांटागांव में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों का निशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। अस्पतालों में विशेष रूप से 4 विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सियान जतन क्लीनिक 2 मार्च को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा,देर शाम तक संचालित होगा। सियान जतन क्लीनिक में नाक,कान,गला, आंख संबंधी समस्या, मोतियाबिंद, हड्डी रोग एवं मांसपेशियों से संबंधित, डायबिटीज,हाइपरटेंशन और न्यूरोलॉजिक संबंधित बीमारियों का निशुल्क जांच, उपचार करने के साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाएं दी जाएंगी ।
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गुढ़ियारी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,भांटागांव दोनों ही अस्पतालों में नाक ,कान ,गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं मेडिसिन स्पेशलिस्ट अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त दंत रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी की भी सुविधा उलपब्ध होगी। सियान जतन क्लिनिक का आयोजन रायपुर शहर के उत्तर व दक्षिण छोर में किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक वृद्ध जन इसका लाभ उठा सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments