HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo : नितिन नवीन के बयान पर शुक्ला का पलटवार,कहा-भाजपा कोस रही...

Video : नितिन नवीन के बयान पर शुक्ला का पलटवार,कहा-भाजपा कोस रही जबकि उनकी केंद्र सरकार भूपेश सरकार को सराह रही

रायपुर। भाजपा के सह-प्रभारी नितिन नवीन के प्रेस कांफ्रेंस में उठाए गए मुद्दों पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रभारी भी आरएसएस की उसी पाठशाला से प्रशिक्षित हुए हैं, जहां भाजपा के तमाम नेताओं को झूठ बोलने का प्रशिक्षण दिया जाता है। नितिन नवीन बताएं क्या भाजपा ने उन्हें बिहार सरकार में मंत्री इसीलिए बनाया है कि वहां से भ्रष्टाचार करके प्रभारी के रूप में छत्तीसगढ़ में खर्च करें? आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और उसके प्रभारी का भ्रम चुनाव परिणाम तक ही है। जैसे ही चुनाव परिणाम सामने आएंगे, उन्हें समझ आ जाएगा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पैरों के नीचे कितनी जमीन बची है। नितिन नवीन को नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के हश्र का अंदाजा हो गया है, इसीलिए भाजपा पुरंदेश्वरी और नवीन खुद वार्डों में बैठकें कर रहे है। उन्हें गुटबाजी में बंटी भाजपा नेताओं की क्षमता पर भरोसा नहीं रहा है।
शुक्ला ने कहा कि नितिन नवीन ने सभी विषयों में बात किया लेकिन छत्तीसगढ़ से केंद्र की ओर से उसना चावल नहीं लिए जाने और मोदी सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को बारदाना नहीं दिए जाने के संबंध में उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोलकर यह जता दिया, भाजपा की प्राथमिकता राज्य के किसान और राज्य हित है ही नहीं। नवीन भाजपा के बड़े नेता है छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री आवास को रद्द करने के संबंध में केंद्र से सवाल क्यों नहीं करते?छत्तीसगढ़ के नगरीय विकास और स्मार्ट शहरी प्रोजेक्ट के काम को भाजपा की केन्द्र सरकार सराह रही है। देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 67 शहर छत्तीसगढ़ के है,जो रायपुर भाजपा के 15 सालों में एशिया के सबसे प्रदूषित शहरों में एक था, वह रायपुर कांग्रेस सरकार के 3 साल के प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत 5 सबसे अच्छे शहरों में से सर्वोच्च रैंकिंग पर है। छत्तीसगढ़ के गरीबों के खिलाफ केंद्र ने यह निर्णय क्यों लिया? भाजपा प्रभारी कांग्रेस सरकार को कोस रहे उनकी केंद्र सरकार भूपेश सरकार को सराह रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सुशासन के कारण और योजनाओं के बेहतरी क्रियान्वयन के कारण बेस्ट पर्फामिंग मुख्यमंत्री और देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गए हैं। नीति आयोग ने भी कांग्रेस सरकार को उसकी योजना के क्रियान्वयन और समावेशी विकास में देश के प्रमुख 5 राज्यों में चुना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments