सतीश साहू
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मंदिर निर्माण हेतु पांच लाख रुपए देने की घोषणा की, मिलन संघ आड़ावाल के लिए निर्माण किए जा रहे राधा कृष्ण मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार।
भव्य रूप से बनेगा श्री राधा कृष्ण मंदिर जिसकी लंबाई 116 फिट चौड़ाई 36 फिट एंवं उंचाई 90 फिट होगी। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की मिलन संघ आड़ावाल द्वारा जो यह भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय है मिलन संघ आड़ावाल द्वारा इस क्षेत्र में मंदिर निर्माण से यह क्षेत्र धर्मावलंबियों के लिए तीर्थ के रूप में विकसित हो सकेगा हमारी सरकार भी कृष्ण जन्माष्टमी को सभी नगरीय क्षेत्र में कृष्ण कुंज का निर्माण करवा रही है जिसमें एक एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, किरण देव, विधाशरण तिवारी, जनपद सदस्य ज्योति राव, सरपंच जयंती कश्यप, वासूदेव हालदार, विकास दास,विजय जेना, विजेश गुप्ता, सुब्रतो विश्वास, श्यामल मैत्रा, संजय गुप्ता,चेतन दास, गोविंद भट्टाचार्य, उप सरपंच अमित दास, मणिलाल सरकार,अमित सरकार, महेश राव, प्रकाश राव, मनोरंजन राय, जगदीश मंडल, मणिराम, धरमु मंडावी एवं विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।