बालोद : समीपस्थ ग्राम हल्दी गांव में सात दिवसीय शिव पुराण कथा एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन लगातार भव्य आयोजन के साथ संपन्न हो रहा है इस कार्यक्रम में कथावाचक के रूप में मृत्युंजय शर्मा महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है यह कार्यक्रम ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से बहुत ही भव्य रुप से हो रहा है. भव्य शोभायात्रा कलश यात्रा के साथ गली भ्रमण होते हुए कथा स्थल तक रोज सुबह 8:00 से 9:00 सुबह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न होता है फिर शिव कथा रसपान करने का अवसर मिलता है अंतिम दिन हवन एवं विशाल भंडारा महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा.

इस कार्यक्रम के आयोजन होने से ग्रामवासी एवं आसपास के क्षेत्र वासी मे खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है इस आयोजन के लिए ग्राम के सभी श्रद्धालु जन बढ़-चढ़कर अपना सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम से निश्चित ही आसपास गांव में भक्ति भावना की वातावरण बन जाता है।