शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की

कोरिया |   छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को अब एक वर्ष पूरे होने को है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने और उनको पूरा करने की मांग को लेकर इन दिनों कई विभाग के संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपनी 5 सूत्रीय मांगों को ले कर बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मंदिर परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । छत्तीसगढ़ संघर्ष मोर्चा के प्रमुख मांगो में से पहली मांग मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को कामोत्रत वेतनमान प्रदान किया जाए ।

दूसरी मांग. समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।
शिक्षक मोर्चा की तीसरी मांग . पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। शिक्षक मोर्चा की चौथी मांग

माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोत्रति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे। शिक्षक मोर्चा की पांचवी और अंतिम मांग
. शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ सीजीपीएफ खाता में किया जाए। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के संचालक ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे चल कर हम अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे ।