HomeNATIONALCHHATTISGARHऊपर से शेरवानी,अंदर से परेशानी- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे

ऊपर से शेरवानी,अंदर से परेशानी- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे

रायपुर : राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में कांग्रेस अध्यक्ष ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 355 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के कुल 1 हजार 867 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण। इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टाल का नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अवलोकन किया।

सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद मोदी को समझ में आया कि गुजरात में कुछ नहीं हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार सब कुछ कर रही है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कि वे ईडी और सीबीआई के दम पर राज करना चाहते हैं.

दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे आज भरोसे के सम्मेलन में राजनांदगांव पहुंचे थे, जहां बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हमारे लोग मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि सीएम बघेल और उनके मंत्रियों ने जो काम किए है, वो अब तक किसी ने नहीं किया. यहां गरीबों, दलितों, पिछड़ों और छोटे छोटे किसानों की सरकार है.

खरगे ने कहा कि यह मोदी का गुजरात मॉडल नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल का मॉडल है. यहां मोदी साहब को देखना चहिए, लेकिन वो यहां आते हैं और अकेले भाषण करके चले जाते हैं.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है, यही वजह है कि अब भाजपा कांग्रेस के नेताओं का दौरा जारी है. जल्द ही मोदी भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. यही वजह है कि खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र कुछ नहीं देते वो सिर्फ अपने लोगों को देते हैं.

ऊपर से शेरवानी,अंदर से परेशानी-खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि बीजेपी सरकार में 300 बेरोजगारी भत्ता मिलता था. अब 2500 रूपए मिल रहा हैं. मिलेट को लेकर केंद्र सरकार ने जमकर तारीफ की, लेकिन राज्य की जनता को देने के नाम पर कुछ नहीं दिया. सब परेशानी देते हैं. हमारे यहां एक कहावत है ऊपर शेरवानी, अंदर परेशानी.

उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी, CBI के माध्यम से तबाह करके छत्तीसगढ़ में राज करना चाहते हैं, जो काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है, कभी भी बीजेपी की तरफ से नहीं हुआ. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी 40 लाख लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments