रायपुर। छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन ने एक मनोरोगी युवती का पुनर्वास कराया है। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष के बीच है। काफी समय से दावड़ा कॉलोनी पचपेड़ी नाका के पास दयनीय स्थिति में घूम रही थी। उस युवती का पुनर्वास शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष स्मिता सिंह ने कराया,इससे युवती सुरक्षित रह सके। युवती अपना नाम शिल्पी मोहंती बता रही है। देखने से युवती किसी परिवार से प्रतीत हो रही है। युवती के चेहरे पर पुराने घाव का निशान है । शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने सभी से अनुरोध किया है कि यदि अज्ञात युवती को पहचानते हैं तो शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ में स्मिता सिंह से संपर्क करें। संस्था युवती को परिजनों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। संस्था इसके पूर्व भी अज्ञात लोगों का पुनर्वास व परिवार से मिलाने में सहयोग कर चुकी हैं।
शकुंतला फाउंडेशन ने कराया मनोरोगी युवती का पुनर्वास,अब परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही संस्था
RELATED ARTICLES