महंगाई के विरोध में आज से सात दिवसीय जन जागरण पदयात्रा करेंगे – रुपेश साहू

राजिम :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बढ़ती महंगाई एवं केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया को लेकर 23से  29 नवम्बर  तक सात दिवसीय जन जागरण पदयात्रा किया जाएगा।

जिसकी जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश साहू ने बताया की पदयात्रा हेतु प्रदेश कांग्रेस ने  ब्लॉक प्रभारी पंचायती राज जिला संयोजक युगल पाण्डेय को बनाया गया है एवं सात दिवसीय पदयात्रा हेतु प्रत्येक दिन का प्रभारी भी बनाया गया है।

23 नवम्बर को फिंगेश्वर से बोरिद, जामगांव होते हुए तर्जुंगा

24 नवम्बर को बोरसी बहेरापल कौंदकेरा,जेंजरा देवरी

25 नवम्बर को सेंदर बारुला बेलर, छुहिया चरौदा

26  को परतेवा लफेंदी बेलटुकरी, अरंड धमनी किरवाई बेलटुकरी

27 नवम्बर को भेण्ड्री रवेली लोहरसींग से सहसपुर

28 नवम्बर को पिताईबंद बकली रावड, पोखरा परसदा जोसी

29 नवम्बर को सिंधौरी बरोंडा राजिम, तर्रा कुरुसकेरा सुरसाबांधा एवं भसेरा रोबा पाली पसोद तक यात्रा तय किया जायेगा,

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने समस्त ब्लॉक पदाधिकारी जिला पदाधिकारी समस्त प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।