अभनपुर में साइनाइड से हत्या का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर | अभनपुर थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मृतक नरेंद्र साहू की हत्या गंगाजल में साइनाइड मिलाकर की गई थी। नरेंद्र साहू की लाश खुरपा के जंगल में पाई गई थी, जहां पूजा पाठ का सामान भी मिला था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हत्या का आरोपी दुर्ग जिले का खुशवंत साहू है। पूछताछ में आरोपी ने नरेंद्र साहू की हत्या को स्वीकार करते हुए बताया कि यह हत्या पैसों के आपसी लेन-देन के विवाद के कारण की गई थी। इससे पहले, धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र में भी आरोपी का नाम एक और हत्या मामले में सामने आया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि एक महीने पहले खुरपा के पास नरेंद्र साहू की लाश मिली थी, जिसमें शरीर में पोटेशियम सायनाइड पाया गया था। इसी तरह के एक और मामले में, आरोपी खुशवंत साहू ने गंगाजल में सायनाइड मिलाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।