HomeNATIONALCHHATTISGARHमैट्स विश्वविद्यालय में हुआ साइबर क्राइम जागरूकता अभियान पर सेमिनार का आयोजन

मैट्स विश्वविद्यालय में हुआ साइबर क्राइम जागरूकता अभियान पर सेमिनार का आयोजन

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय गुल्लू आरंग मुख्य परिसर में रायपुर पुलिस प्रशासन विभाग के तत्वावधान में आरंग थाना के टीआई कमला पुसाम ठाकुर और उनके टीम द्वारा साइबर क्राइम पर जागरूकता अभियान पर सेमिनार का आयोजन रखा गया । जिसमे विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन मैट्स कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर ए जे खान द्वारा किया गया । टी आई मैडम का आत्मीय स्वागत एजुकेशन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर परविंदर हंसपाल द्वारा किया गया । साथ ही लॉ डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ब्रिजेन्द्र सिंग यादव भी मंच पर उपस्थित थे । अपने उदबोधन में टीआई मैडम ने समाज मे हो रहे साइबर क्राइम पर विस्तार से प्रकाश डाला । एवं इस समस्याओं से निपटने का सुझाव भी दिया । साथ ही पुलिस और जनता के मध्य आपसी समन्वय की बात पर भी जोर दिया गया। कार्यक्रम का समापन मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर ए जे खान द्वारा विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में पधारे पुलिस प्रशासन की टीम एवं उपस्थित समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments