Selfie With Elephant : कांकेर जिले में हाथी को देखकर सेल्फी लेना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल, मानपुर जिले से गुरूवार को परलकोट क्षेत्र में आए हाथी को देखकर युवक सेल्फी लेना लगा इस दौरान हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कमलेश हालदार पिता कार्तिक हालदार (25) निवासी पीवी 22 मोटर साइकिल से सवार होकर शुक्रवार को सामान लेने जा रहा था इसी दौरान उसे प्लांटेशन में हाथी आने की सूचना मिली। जिसे देखने वह पहुंच गया इस दौरान उसके आस पास और भी लोग मौजूद थे, लेकिन कमलेश लापरवाहीपूर्वक हाथी के साथ सेल्फी लेने लगा और वीडियो बनाने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंचकर शव को भिजवाया।