HomeNATIONALCHHATTISGARHदिव्यांगों को दिया जाएगा स्वरोजगार और कैरियर मार्गदर्शन,कार्यक्रम 4 मार्च को

दिव्यांगों को दिया जाएगा स्वरोजगार और कैरियर मार्गदर्शन,कार्यक्रम 4 मार्च को

रायपुर। विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की ओर से दिव्यांगजनों के लाभार्थ स्वरोजगार एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 4 मार्च को आयोजित किया जाएगा। विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, सिविल लाइन रायपुर में यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होगा। इसमें अभ्यर्थियों को स्वंय के व्यवसाय प्रांरभ करने, स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के साथ दिव्यांगजनों के लिए शासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। सफल उद्यमियों एवं अधिकारियों की ओर से मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

रोजगार एवं स्वरोजगार के साथ निजी क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन और तैयारी करने की जानकारी भी सफल अभ्यर्थी की ओर से प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं राज्य शासन की ओर से आयोजित कि जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी के साथ, तैयारी के समय आने वाली समस्याओं, नकारात्मक सोच को दूर करने के बारे में विस्तार से अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जएगा। रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में मास्क लगाया जाना एवं अभ्यर्थियों के लिए सोशल डिस्टेस्टिग का पालन करना अनिवार्य होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments