HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: गरियाबंद में ईद पर दिखी, कौमी एकता की मिसाल, अन्य समाज...

Video: गरियाबंद में ईद पर दिखी, कौमी एकता की मिसाल, अन्य समाज के लोगों ने खिलाई सेवाईया, कोरोना काल के 2 साल बाद लोग गले मिलकर मनाई त्यौहार

फारुख मेमन गरियाबंद। करौना काल के 2 साल बाद मुस्लिम भाइयों ने ईद का त्यौहार अन्य समाज के लोगों के साथ मिलकर उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया और एक दूसरे को बधाई देते नजर आए ।दरअसल बीते 2 सालों से कोरोना के कहर के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों के चलते लोग अपने घरों में त्यौहार मना रहे थे अब तक जो गंगा जमुना की तहजीब बनी हुई थी वाह लोगों के बीच आपस में बाट नहीं पा रहे थे, आज ईद के त्यौहार पर गरियाबंद में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने मौलाना साहब के नेतृत्व में हिंदुस्तान की खुशहाली अमन चैन व आपसी मोहब्बत व मुल्क के तरक्की और अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर महार समाज समेत कई अन्य समाज के गणमान्य नागरिकों ने मुस्लिम भाइयों को ईदगाह में सेवइयां खिला कर ईद की बधाइयां दी तो वही  नगर पालिका ने भी अन्य समाजों के त्योहारों की तरह ही ईद पर मुस्लिम भाइयों को ठंडा पानी व सरबत बांटा। वहीं ईदगाह से बाहर कौमी एकता की मिसाल गरियाबंद में देखने को मिली महार समाज के गणमान्य नागरिकों मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाइयां देते हुए उन्हें सेवइयां खिलाई। नगर पालिका प्रशासन भी ठन्डा पानी एवं शरबत पिला रहे थे जहां प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेंमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी हितेंद्र यादव, इंजीनियर अश्वनी वर्मा तथा सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एस.पी. चंद्रेश ठाकुर तथा एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक गरियाबंद थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे रहें तथा नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी प्रमुख रूप से महार समाज के अध्यक्ष सुजीत कुटारे, समाज के वरिष्ठ पुन्नूलाल कूटारे और रामसेवक रामटेके, सुरेंद्र सोनटेके, संजीव सोनटेके, भगवंत कूटारे जितेश सुखदेवे दिनेश जामरे नंदकुमार रामटेके दिलीप संडे चंद्रगीत गणवीर चंद्रहास ऊईके नंदकिशोर रामटेके शिव खापर्डे तुषार डोंगरे देवेश सुखदेवे प्रशांत मेनपाल पलक सहारे नरेंद्र मेश्राम किशोर रामटेके मयंक कुटारे ने विशेष सहयोग किया मुस्लिम समाज के प्रमुख जनों ने इस अवसर पर ईद के अवसर पर अन्य समाज के लोगों के द्वारा जो भावनाएं प्रदर्शित की है उसके लिए आभार व्यक्त किया है वहीं पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments