रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही 22845 /22846 हटिया-पुणे- हटिया एक्सप्रेस के नंबरो में परिवर्तन किया जा रहा है।
30 मार्च को हटिया एवं 1 अप्रैल से पुणे चलने वाली 22846 /22845 हटिया-पुणे- हटिया एक्सप्रेस नए नंबरो के साथ चलेगी। ध्यान दें कि वर्तमान में हटिया चलने वाली हटिया-पुणे एक्सप्रेस 22846 नंबर से चल रही थी। इसी तरह
पुणे चलने वाली पुणे-हटिया एक्सप्रेस 22845 नंबर से चल रही थी। अब इन गाड़ियों को जारी दिनांक को नए नंबरों से चलाया जाएगा।
टिकट बनाने से पहले देखें,नए नंबरों से चलेगी हटिया-पुणे- हटिया एक्सप्रेस
RELATED ARTICLES