मणिपुर में दो महीने की हिंसा के बाद स्‍कूल खुले

नई दिल्ली : मणिपुर के विद्यालयों में बुधवार से कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं। राज्‍य में तीन मई से शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद सभी विद्यालय बन्‍द कर दिये गये थे। राज्‍य के चार हजार छ सौ से ज्‍यादा विद्यालयों में हिंसा प्रभावित लोगो के लिए राहत सामग्री रखी गयी थी। मुख्‍यमंत्री बिरेन सिंह ने पहले ही घोषणा की थी कि 11वी और 12वी कक्षायें की जल्‍द ही शुरू होंगी।