छत्तीसगढ़ को ‘गढ़बो उड़ता छत्तीसगढ़’ के तौर पर बदनाम होने से बचाये, डॉ रमन सिंह
रायपुर:– पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है, प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर और कहा है कि प्रदेश सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के बजाय ‘गढ़बो उड़ता छत्तीसगढ़’ के तौर पर बजाये। छत्तीसगढ़ के पैंडलरों के तार नाइजिरियन ड्रग पैंडलरों से है और यहां कई रइस घराने के लोग भी इस कारोबार में शामिल है।
डॉ रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के बजाय छग को ‘गढ़बो उड़ता छत्तीसगढ़’ के तौर पर बदनाम होने से बचाए। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।