HomeNATIONALCHHATTISGARHदेहरादून दौरे के लिए छत्तीसगढ़ रणजी टीम में कोरबा के सत्यम दुबे...

देहरादून दौरे के लिए छत्तीसगढ़ रणजी टीम में कोरबा के सत्यम दुबे शामिल, जिलेवासियों में खुशी की लहर

बीएन यादव कोरबा। दस दिवसीय दौरे पर देहरादून जा रही छत्तीसगढ़ राज्य की रणजी टीम में तेज गेंदबाज सत्यम दुबे का भी चयन किया गया है।
फिलहाल सत्यम दुबे भिलाई में आयोजित प्लेट ग्रुप के मैच में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए ऊर्जाधानी की टीम को पहली बार फाइनल मुकाबले तक ले जाने में सफल रहे है।
अंडर 23 का फाइनल मुकाबला भिलाई में खेला कोरबा और धमतरी के मध्य खेला जाना है। विगत खेले गए 4 मैचों में सत्यम ने दो दर्जन से भी अधिक विकेट प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।
बता दे की सत्यम दुबे कोरबा के खरमोरा हाऊसिंग बोर्ड आवासीय परिसर में सपरिवार रहते हैं।
सत्यम दुबे के पिता बी.पी दुबे कुसमुंडा शासकीय विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत है। अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े सत्यम दुबे बचपन से ही क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर रहे है।
इसके पहले 19 वर्षीय सत्यम अंडर 16, अंडर 19 में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है। बीएसपी व दुर्ग के टीम में भी शामिल रह चुके सत्यम प्रतिदिन 6 से 8 घंटे अभ्यास करते है।यही वजह है की सत्यम के कठिन परिश्रम की बदौलत सीएससीएस के रणजी टीम में आज सत्यम शामिल हो चुके है।
सत्यम के उज्ज्वल भविष्य को लेकर कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी अखिलेश मणि तिवारी, बी.बी साहू, जीत सिंह, रंजन आर्या, सी.एल यादव, कोस्तुभ त्रिपाठी व कोच अजय राय ने हर्ष जाहिर किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments