रायपुर। रक्षाबंधन के दिन पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में जयस्तंभ चौक में उग्र विरोध प्रदर्शन कर दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की है। प्रदर्शन राजधानी के सर्व हिन्दू समाज के युवाओं द्वारा किया गया । मयंक गोस्वामी ने कहा है कि देश की किसी भी बेटी बहन के साथ इस प्रकार की वारदात कभी भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज और देश के बहुत घातक और खतरनाक है।
आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ज्ञात हो कि दो सगी बहनों का मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में 10 से 11 आरोपियों ने रात्रि करीब 9 बजे रास्ता रोककर उनका पैसा व मोबाइल छीनकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया था।
उक्त प्रदर्शन में राजधानी के दद्दू देवांगन , मयंक गोस्वामी , उदय चावड़ा ,सिप्पी चंद्राकर , राहुल अम्बिलकर ,मनीष वैष्णव , टिकेश ठाकुर, ऐश्वर्य नायक , हित्तु देवांगन समेत सैकड़ों सनातनी उपस्थित रहे।