रायपुर। झीरम घाटी नरसंहार में कांग्रेस नेताओं सहित अन्य शहीदों की शहादत को संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के निवास में श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। 25 मई 2013 को कांग्रेस के 32 नेताओं की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी,आज उनको नमन करते हुए उनके बलिदान को स्मरण किया गया। झीरम घाटी की हृदयविदारक घटना में छत्तीसगढ़ के साथ पूरा भारत सहम गया था। कांग्रेस के पहले पंक्ति के जननायकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शहीदों के परिवार को कोई परेशानी न आए और हम सभी उनके सुख और दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
विधायक विकास उपाध्याय के निवास में झीरम के शहीदों को किया गया नमन
RELATED ARTICLES