HomeNATIONALCHHATTISGARHरायपुर रेल मंडल में हुआ संरक्षा सेमिनार,ऑनलाइन जुड़े अधिकारी और कर्मचारी

रायपुर रेल मंडल में हुआ संरक्षा सेमिनार,ऑनलाइन जुड़े अधिकारी और कर्मचारी

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु गूगल मीट के माध्यम से विद्युत परिचालन, परिचालन ,यांत्रिक तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां , शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा बरती जाने वाली ग्रीष्मकालीन सावधानियां, स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, ट्रेन में आग से बचाव तथा अग्निशामक यंत्र के उपयोग करने का प्रदर्शन ।

इस संरक्षा सेमिनार में डॉ डी एन  बिस्वाल,  वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर, जे के पात्रा , सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी /रायपुर एवं सहायक मंडल विद्युत अभियंता/ परिचालन/ भिलाई तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं  फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 46 लोगों ने ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments