HomeBUSINESSTVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 140 KM...

TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 140 KM तक की रेंज, साथ ही ग्राहकों को मिलेगी टेस्ट राइड की सुविधा

नई दिल्ली। TVS मोटर कंपनी ने भारतीय मार्केट में 2022 आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती ऑनरोड कीमत 98,564 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स – आईक्यूब, आईक्यूब S और आईक्यूब ST में लॉन्च किया गया है। इसके S वेरिएंट की ऑनरोड कीमत 1,08,690 रुपये रखी गई है, वहीं ST वर्जन की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। बता दें कि ये ऑनरोड कीमतें फेम 2 सब्सिडी और राज्य द्वारा दी जा रही सब्सिडी मिलने के बाद की हैं। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देशभर की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। तो अगर आप इसकी टेस्ट राइड लेना चाहते हैं तो अपनी नजदीकी टीवीएस डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।

फिलहाल TVS आईक्यूब देशभर के 33 शहरों में बेचा जा रहा है और कंपनी का कहना है कि जल्द इसे कुल 52 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहकों को ये तीन अलग-अलग वेरिएंट्स बैटरी रेंज, स्टोरेट, कलर्स और कनेक्टेड फीचर्स के आधार पर चुनने को मिलेंगे। इनमें दिलचस्पी रखने वाले पहले दो वेरिएंट्स को अब बुक कर सकते हैं, वहीं इसके एसटी वेरिएंट को फिलहाल प्री-बुक किया जा सकता है। इन तीनों के साथ 650 वाट, 650 वाट और 1.5 किलोवाट क्षमता वाले चार्जर विकल्प मिलेंगे।

TVS आईक्यूब के 2022 वर्जन का बेस मॉडल एस सिंगल चार्ज में 100 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसका टॉप मॉडल एसटी एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किमी तक रेंज देता है। पिछले मॉडल की 75 किमी रेंज के मुकाबले ये तीनों वेरिएंट्स ज्यादा रेंज वाले हैं। इसके बाद टॉप स्पीड पर नजर डालें तो TVS आईक्यूब के बेस मॉडल की अधिकतम रफ्तार 78 किमी/घंटा है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments