HomeNATIONALBIG NEWSऑपरेशन नारकोस में आरपीएफ को मिली सफलता,36 किलोग्राम गांजा बरामद

ऑपरेशन नारकोस में आरपीएफ को मिली सफलता,36 किलोग्राम गांजा बरामद

रायपुर। ऑपरेशन नारकोस के तहत रेलवे सुरक्षा बल रायपुर ने 36 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अभियान के तहत अमिय नंदन सिन्हा के निर्देशन एवं संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है।
24 जून को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर क निरीक्षक एमके मुखर्जी, रायपुर मंडल टास्क टीम के उप निरीक्षक सनातन थानापति, उप निरीक्षक एजेड चौधरी, प्रधान आरक्षक व्हीसी बंजारे, आरक्षक देवेश सिंह एवं अपराध गुप्तचर शाखा/डिटेक्टिव विंग रायपुर के उप निरीक्षक बीआर साहू एवं सहायक उप निरीक्षक यूएस श्रीवास की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जांच की। रात 8:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित ओला पार्किंग के अंदर से लावारिस अवस्था में 2 ट्राली बैग में 12 पैकेट में कुल वजन 36 किलोग्राम मादक गांजा बरामद हुआ। गांजा की कीमत 180000 रुपए आंकी गई है। अग्रिम कार्यवाही के लिए आरपीएफ ने गांजा शासकीय रेल पुलिस रायपुर को सौंपा है। शासकीय रेल पुलिस रायपुर ने शनिवार को धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments