रायपुर। ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत रेलवे सुरक्षा बल रायपुर ने प्रसव पीड़िता को सहायता प्रदान की।
25 जून को दोपहर लगभग 3.10 बजे गाड़ी संख्या 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस में दुर्ग से रायपुर के बीच सूचना मिली।
रेलवे अधिनियम के ड्राइव में तैनात आरक्षक वेद प्रकाश को कोच संख्या एस-6 के बर्थ नंबर 58-59 में पुणे से बिलासपुर तक सफर कर रहे एक यात्री ने सूचना दी। उनकी पत्नी प्रसव पीड़ा से अत्यधिक परेशान थी। आरक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर को दी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर ने एम्बुलेंस 108 को बुलाया गया। गाड़ी के रायपुर आगमन पर महिला आरक्षकों, आरक्षकों एवं अधिकारियों ने कोच को अटेंड किया। महिला को सहायता देकर कोच से उतारा गया और इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया। मेकाहारा में महिला ने ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया, दोनों स्वस्थ हैं।
