HomeNATIONALCHHATTISGARHअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘रूम टू रीड’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘रूम टू रीड’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीपक ठाकुर कवर्धा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च पी.जी उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिनगर, रायपुर में रूम टू रीड द्वारा महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया; जिसमें रायपुर की पिंक गश्त टीम से  चंचल तिवारी जी (Add. SP),  आशा सेन (DSP),  पूर्णिमा तिवारी (ASI)एवं श इंदिरा ठाकुर (SI)के द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए छेड़छाड़, साइबर क्राइम नियंत्रण, आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबर एवं अभिव्यक्ति एप्लीकेशन की जानकारी प्रदान की गई। चंचल ने बालिकाओं को अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखते हुए आगे बढ़कर औरों के लिए मिसाल कायम करने के लिए प्रेरित किया, इसके साथ ही बालिकाओं को हेल्पलाईन नम्बर से सम्बंधित प्रश्नों के सही जवाब देने पर कि-चैन से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। आशा सेन द्वारा कहा गया की बालिका रक्षा टीम को  हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी समय निसंकोच फोन कर मदद प्राप्त कर सकते है । इस कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य  विद्या सक्सेना एवं प्रधान पठिका तारा त्रिपाठी एवं सभी वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शाला की शिक्षिका रीता मंडल द्वारा किया गया। शाला के लगभग 250 बच्चों ने इस कार्यक्रम में आत्म सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments