नई दिल्ली/रायपुर। यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। इसी बीच यूक्रेन के लाविवि शहर पर रूस ने रॉकेट से हमला कर दिया। क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोज़ित्स्की ने कहा, शनिवार को यूक्रेन के पश्चिमी शहर लविवि में दो रॉकेट हमले हुए, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। इससे पहले, उसने लविवि के पूर्वी किनारे पर तीन शक्तिशाली विस्फोटों की सूचना दी थी। लविवि के उत्तर पूर्व की ओर से भारी काला धुंआ उठता देखा गया।