अमेठी से टिकट न मिलने पर बोले रॉबर्ट वाड्रा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्‍ट

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से प्रत्‍याशियों का ऐलान कर चुकी है. रायबरेली से जहां राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल किया, वहीं अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा ने नामांकन किया है। अमेठी से केएल र्श्‍मा को टिकट देने का फैसला चौंकाने वाला है। कांग्रेस के दोनों गढ़ से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्‍याशी तय होने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा का भावुक फेसबुक पोस्‍ट सामने आया है।

उन्‍होंने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि राजनीति की कोई भी शक्ति या पद उनके परिवार के बीच नहीं आ सकता है। रॉबर्ट वाड्रा कई मौकों पर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्‍छा जता चुके थे। हालांकि, उन्‍हें अमेठी से टिकट नहीं मिला।

अमेठी से कांग्रेस उम्‍मीदवार की घोषणा के बाद रॉबर्ट वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्‍होंने भावुक फेसबुक पोस्‍ट के जरिये अपनी बात रखी है। साथ ही उन्‍होंने उन लोगों का धन्‍यवाद भी किया है, जिन्‍होंने उनका समर्थन किया और शुभकामनाएं दीं।

रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकता। हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद, मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा,’