HomeNATIONALसड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने कार को मारी ठोकर, सात की...

सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने कार को मारी ठोकर, सात की मौत, दो घायल

रायपुर/मथुरा। हरदोई से नोएडा जाते समय एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वैगनआर कार सवार बालक समेत सात लोगों की मौत हो गई। दो घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है वहीं घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है।

संडीला हरदोई निवासी लल्लू परिवार सहित नोएडा से बहादुरपुर हरदोई में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से कार में अपने गांव लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 68 के समीप कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार 9 लोगों में से एक बच्चे समेत सात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्चा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments