रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक सवार दीवार से जा टकराई है। इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना बीती रात 2 बजे की है।
जानकारी के अनुसार कटगोड़ी के के पास ग्राम दुधनियां निवासी राकेश चेरवा उम्र 19 वर्ष अपने एक अन्य साथी संतोष के साथ गुरुवार को रिश्तेदारी में गया था। जो वापस देर रात लौट रहे थे। कटगोड़ी मेन चौक के थोड़ी दूर मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक घर के दीवाल से टकरा गई। इससे राकेश को गंभीर चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष की अस्पताल में मौत हो गई।