HomeNATIONALCHHATTISGARHस्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

सतीश साहू

जगदलपुर। स्वास्थ्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज अपने बस्तर प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ सीआर प्रसन्ना सहित बस्तर, कोंडागांव एवं नारायणपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वास्थ्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री सिंहदेव ने विभागीय कार्यो के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों के लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने बस्तर, कोंडागांव, एवं नारायणपुर जिले में 100 दिवस पूर्व एवं 100 दिवस से अधिक का रोजगार, महिला, अनुसूचित जाति, अनिसुचित जनजाति, एवं महिलाओं को प्रदान किए गए रोजगार का कुल प्रतिशत, समयबद्ध मजदूरी भुगतान, वर्तमान में पंचायतों ने चल रहे रोजगारमूलक कार्य, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, गुरवा,एवं बाड़ी योजना के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने कृषि से संबंधित गतिविधियों तथा स्व सहायता समूह के कार्यां की भी समीक्षा की। ठोस, द्रव्य तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो की समीक्षा भी मंत्री सिंहदेव द्वारा की गई। बैठक में मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण के साथ किसी भी स्थिति में समझौता न किया जाय। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी एवं शाला भवनों की निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में नगर निगम जगदलपुर की सभापति कविता साहू बलराम मौर्य, पूर्व महापौर जतीन जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments