रायपुर। नगर निगम में राजस्व विभाग की बैठक आज होगी। वहीं नगर पालिक निगम रायपुर के सचिवालय द्वारा नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक 11 अगस्त को प्रात: 11 बजे नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर नगर निगम सामान्य सभा सभागार में होगी। बैठक के प्रारम्भ में नियमानुसार निर्धारित एक घण्टे की अवधि में प्रश्नकाल की कार्यवाही होगी। इसके पश्चात नगर निगम की एमआईसी द्वारा बैठकों में लिये गये संकल्पों पर शासकीय नियमानुसार निर्धारित एजेंड़ों पर क्रमवार नियत एजेंडावार नियमानुसार चर्चा एवं विचार – विमर्श किया जायेगा। उक्त जानकारी नगर पालिक निगम रायपुर के सचिव विनोद पाण्डेय ने दी है।
इस सभा को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने विपक्ष ने रणनीति बना ली है। तो वहीं विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी तैयारी पूरी कर ली है। सभा में 31 एजेंडों पर चर्चा होगी। बॉन्ड, टैक्स, ई–बस, सहित कई विषयों पर चर्चा संभावित है। बैठकों के माध्यम से विभाग की समीक्षा हो रही है।