रायपुर। पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परिणाम जारी किया है। पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल और पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने टॉप किया है। 22 मई को दो पालियों में प्री परीक्षा हुई थी।
पीईटी में 12 हजार 490 और पीपीएचटी में 22 हजार 354 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
Breaking : पीईटी-पीपीएचटी का परिणाम जारी,पलक अग्रवाल और कुलदीप साहू ने किया टॉप
RELATED ARTICLES