HomeNATIONALCHHATTISGARHबोरे बासी के साथ सम्मानजक रोजी और रोजगार से होगा मजदूरों का...

बोरे बासी के साथ सम्मानजक रोजी और रोजगार से होगा मजदूरों का विकास : भगवानू

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने प्रदेशवासियों को 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार आज मजदूरों के स्वाभिमान और उनके मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए बोरे बासी खाने का अपील की है। इसका स्वागत करते हैं,परंतु सिर्फ बोरे बासी खाने से मजदूरों का उत्थान नहीं होगा, बल्कि जिस दिन मजदूरों को सम्मानजनक रोजी और रोजगार मिलेगा, मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बल्कि ऑफिसर और कलेक्टर बनेगा, तब जाकर मौजूद दिवस सार्थक होगा। उन्होंने कहा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और गरीबों के मसीहा स्वर्गीय अजीत जोगी ने हमेशा छत्तीसगढ़ के गरीब, मजदूर, किसान शोषित, आदिवासी, पिछड़े, दबे कुचले लोगों की चिंता की। वे कहा करते थे कि छत्तीसगढ़ एक ऐसी अमीर धरती है जहां पर गरीब लोग रहते हैं। हमें उन गरीब मजदूरों को अमीर बनाना है, वास्तव में अगर आज के दिन स्व.अजीत जोगी के कहे अनुसार सरकार अमीर धरती के गरीब लोगों को अमीर बनाने का संकल्प लेकर मजदूर हित मे काम करेंगी,तब जाकर ही मजदूर दिवस सार्थक होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments