“छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की धूम: मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और विधायकों ने संभाली ध्वजारोहण की कमान, हर जिले में मनेगा राष्ट्रीय गौरव का पर्व”

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूरे राज्य में धूमधाम से समारोह का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए विशेष संदेश भी दिया जाएगा। राज्य भर के विभिन्न जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जिम्मेदारी मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण को सौंपी गई है।

सरगुजा मुख्य समारोह के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा में, उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायगढ़ में, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर में, और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम संपन्न करेंगे। मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर में, मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद में, मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा में, और मंत्री लखन लाल देवांगन जशपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में, मंत्री ओ.पी. चौधरी बिलासपुर में, मंत्री टंक राम वर्मा राजनांदगांव में और मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर में इस महत्वपूर्ण दिवस का नेतृत्व करेंगी।

सांसदगण भी इस ऐतिहासिक दिन पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल धमतरी में, सांसद विजय बघेल कबीरधाम में, सांसद संतोष पांडेय गरियाबंद में, सांसद चिंतामणि महाराज कोरिया में, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी बलौदाबाजार में और सांसद राधेश्याम राठिया जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कांकेर, सुकमा और कोंडागांव में क्रमशः सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, सांसद महेश कश्यप, सांसद भोजराज नाग और सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह अपने जिलों में ध्वज फहराएंगे।

विधायकगण भी इस पावन दिवस पर योगदान देंगे। विधायक सुश्री लता उसेंडी नारायणपुर में, विधायक गुरू खुशवंत साहेब बेमेतरा में, विधायक श्रीमती गोमती साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में, और विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे। बालोद, सक्ती, मुंगेली, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बीजापुर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण क्रमशः विधायक ललित चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और श्री किरण देव करेंगे।

यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, समृद्धता और एकता का प्रदर्शन करेगा। विभिन्न जिलों में होने वाले इन कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय भावना को और भी मजबूत किया जाएगा।