रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में मांढ़र गेट (सिलयारी- उरकुरा ) स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य होगा। यह कार्य समपार सं 411 (कि. मी. 817/2-4) में रेल पथ डाउन लाइन पर होगा। कार्य के चलते 23 फरवरी की सुबह 8:00 बजे से 24 फरवरी को सुबह 8:00 बजे तक आवागमन अवरुद्ध रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।
मांढ़र गेट पर होगा मरम्मत कार्य, 24 घंटे बंद रहेगा रेलवे समपार फाटक
RELATED ARTICLES