रायपुर। रेलवे प्रशासन ने 76 ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित करने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों में अब यात्री तय तारीख से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे ने जनरल डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया था। यात्रियों को इन डिब्बों में सफर करबे टिकट रिजर्वेशन करवाना पड़ता था।
रायपुर रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से टर्मिनेटिंग और पासिंग ट्रेनों में 2S आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोच के रूप में तत्कालिक एवं निर्धारित तिथि से बहाल किया जा रहा है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आरंभ होने वाली ट्रेनों की एक सूची जारी की गई है। इसमें 2 एस कोच अलग-अलग तिथियों से डी-आरक्षित होंगे। तत्काल संदर्भ के लिए इसकी इसकी सूची जारी की गई है। इसी क्रम में इसके साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से टर्मिनेटिंग और पासिंग ट्रेनों की एक प्रति है। इसमें 2 एस कोच अलग-अलग तिथियों से डी-आरक्षित होने जा रहे हैं। मुख्यालय की ओर से मंडलों को सूचित किया गया कि वे संबंधित तिथियों से तदनुसार यूटीएस टिकट जारी करेंगे।


