रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 24 जिलों में राहत की खबर है। आज यहां कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। केवल 4 जिलों में 5 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश के 17 जिलों में आज कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है। 11 जिलों में 1 से 15 के मध्य कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या है। प्रदेश में आज 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राहत की बात है कि आज भी किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब 41 एक्टिव केस हैं।


