HomeNATIONALBIG NEWSविभिन्न पदों पर होगी भर्ती,9 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प...

विभिन्न पदों पर होगी भर्ती,9 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प में कैंपस इंटरव्यू

रायपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प में मारुति सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। आईटीआई.(एन.सी.व्ही.टी. एवं एससीव्हीटी और शासकीय एवं निजी आईटीआई) से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों एवं 10वीं की परीक्षा में 40 प्रतिशत मार्क से उत्तीर्ण युवाओं को मौका दिया जाएगा। फिटर, वेल्डर,पेंटर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, सीओई (आटोमोबाईल) ट्रेक्टर मेकैनिक पद के लिए 9 जून को सुबह 10 बजे से कैंपस इंटरव्यू होगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प के प्रभारी प्रचार्य ने बताया कि इसके लिए युवाओं की आयु 18 से 26 वर्ष निर्धारित है। चयनित युवाओं को बेसिक स्टाइपेंड 12 हजार 900 रुपए , हॉउसरेंट 4,605 रुपए, युनिफॉम मेंटेनेंस 1,425 रुपए, यात्रा भत्ता 2,000 रुपए, अतिरिक्त परिवहन भत्ता 600 रुपए, भोजन भत्ता 300 रुपए, उपस्थिति इनाम 4,160 रुपए, भविष्य निधि 12 प्रतिशत और चिकित्सा भत्ता 50 रुपए दिया जाएगा।। इच्छुक उम्मीदवार कैंपस इंटरव्यू में सम्मलित हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments