रायपुर। राजधानी रायपुर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर हैं। 30 मार्च को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमैंट कैम्प लगाया जाएगा। जिला रोजगार केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प लगाया जाएगा जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों ए 2 जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर की ओर से सेल्समेन (वाइन शॉप) के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 हजार 675 रुपए प्रतिमाह की दर से होगी। योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
रायपुर की शराब दुकानों में 100 पदों पर होगी भर्ती,12वीं पास होना अनिवार्य
RELATED ARTICLES