HomeNATIONALCHHATTISGARHगया नगर में पानी की समस्या को देखने पहुंचे विधायक अरुण वोरा

गया नगर में पानी की समस्या को देखने पहुंचे विधायक अरुण वोरा

संध्या सिंह

दुर्ग। विगत 1 माह से गया नगर वार्ड 4 में लो प्रेशर व कई घरों में पानी नहीं आने की समस्या को लेकर परेशान गया नगर वार्ड 4 की महिलाओ के उग्र प्रदर्शन के बाद आज सुबह संकटग्रस्त मुक्तिधाम क्षेत्र में पानी की समस्या का देखने पहुंचे विधायक अरुण वोरा को महिलाओ ने घर के अंदर ले जाकर दिखाएं नलों में पानी नहीं आने समस्या जिसपर विधायक महोदय ने स्वयं स्वीकार किया कि इस क्षेत्र में लो प्रेशर के कारण पानी नहीं आ रहे और मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों पर दबाव बनाकर पानी देने कहा जिस पर कतिपय कर्मचारियों के माध्यम से वार्ड 5 के एक गली में जाने वाले पानी सप्लाई का वाल बन्द कराकर समस्या ग्रस्त एरिया में पानी बढ़ाने की कोशिश की गई जिससे दूसरी गली में पानी अवरुद्ध होने पर नाराज दो युवकों को पूर्व सभापति दिनेश देवांगन के खिलाफ उकसाकर उनकी छबि खराब करने वार्ड 5 के पूर्व कांग्रेस पार्षद विजयंत पटेल ने विधायक वोरा के समक्ष विवाद कि स्थिति निर्मित कराया ताकि पानी की मूल संकट से ध्यान भटकाया जा सके लेकिन वार्ड 4 की जागरूक महिलाओ व नागरिकों ने एकजुट होकर अपने पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन के बचाव में उतरकर इस गंदी राजनीति के खिलाफ नाराजगी प्रकट कर विधायक अरुण वोरा को पानी की संकट दूर करने कि मांग कि और समस्या हल नहीं होने पर विधायक निवास मे प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी इस दौरान वार्ड पार्षद नरेंद्र बंजारे भी मौजूद थे।

इस सम्बन्ध वार्ड पार्षद लीना देवांगन व वार्ड की महिलाओ ने विधायक अरुण वोरा पर सस्ती व स्तरहीन राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी की समस्या को लेकर कल निगम कार्यालय में हुए जोरदार प्रदर्शन से घबराए कांग्रेसी विधायक के संरक्षण में वार्ड 5 के पूर्व कांग्रेस पार्षद विजयंत पटेल द्वारा विगत 15 वर्ष गया नगर वार्ड में पार्षद के साथ-साथ सभापति व लोक कर्म प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर शहर में अपनी निस्वार्थ व सेवाभाव छबि दिनेश देवांगन के खिलाफ भ्रामक खबर फैला रहे है इसका मुख्य कारण कल निगम मे हुए पानी की समस्या के खिलाफ किए मुखर आंदोलन है जिससे विधायक वोरा व कांग्रेसी भयभीत हो गए है।

और आज पहुंचे निरीक्षण में समस्या सही पाने पर अपनी प्रशासन की नाकामी छिपाने पूर्व सभापति देवांगन के खिलाफ दुष्प्रचार कर गलत बयान जारी किया गया है जिसका वार्डवासी कड़ी निन्दा करती है वार्ड 3 पार्षद नरेंद्र बंजारे व मोहल्ला वासी महिलाओ ने कहां की वास्तव में बघेरा टंकी से गया नगर की दूरी के चलते नलों मे पानी का प्रेशर नहीं बनता जिसके कारण आए दिन वार्ड के कई क्षेत्रों में लो प्रेशर बना रहता है किंतु वार्ड से सौ मीटर दूर वार्ड 5 मे बनी गिरधारी नगर की नई पानी टंकी से कुछ गलियों का पाईप लाईन जोड़ने से संकट का निदान हो सकता है किन्तु वार्ड के पूर्व पार्षद विजयंत पटेल द्वारा निगम मे अपनी कांग्रेसी सरकार के जरिए अडंगे व राजनीतिक दुर्भावना के चलते अधिकारियों द्वारा जोड़ा नहीं जा रहा है यही कारण कि वार्ड में पानी का समस्या सुलझ नहीं पा रहा है और इससे ध्यान भटकाने विधायक के इशारे पर अब पूर्व सभापति दिनेश देवांगन के खिलाफ ओछी राजनीति की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments